चारधाम यात्रा 2024: ऑफलाइन पंजीकरण कराने के लिए लगी भीड़
![](https://dehradunbulletin.com/wp-content/uploads/2024/06/Capture.jpg)
Haridwar: चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में काउंटर पर ऑफलाइन पंजीकरण आज एक जून से शुरू हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने भी बैठक कर भीड़ नियंत्रित करने की योजना बनाई। धामों में भीड़ बढ़ने से प्रशासन ने 13 मई को ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद 15-16 मई को पंजीकरण पर रोक जारी रही। बाद में यह तिथि 19 मई फिर 31 मई तक बढ़ा दी गई। इससे तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण के लिए 12-12 दिन इंतजार करना पड़ा। कई तीर्थयात्री अपने घरों को लौट गए थे।
23 मई से प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण की व्यवस्था की है। अस्थायी पंजीकरण का कोटा 1,000 से कई बार में बढ़ाकर वर्तमान में 4,500 है। शुक्रवार को भी तीर्थयात्रियों से अस्थायी पंजीकरण के फॉर्म जमा करवाए गए। उधर, चार धाम यात्रा प्रशासन के ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया, शनिवार से ट्रांजिट कैंप में चारधाम की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का काउंटर पर ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा।
![Chardham Yatra 2024: ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, एक दिन में 3000 को अनुमति, हरिद्वार में उमड़ी भारी भीड़ Chardham yatra 2024 Offline registration for Chardham Yatra starts today Rishikesh Haridwar Uttarakhand News](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/01/chardham-yatra-2024_651304ab999c689c9afded02f1b507d7.jpeg?w=414&dpr=1.0)
![Chardham Yatra 2024: ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, एक दिन में 3000 को अनुमति, हरिद्वार में उमड़ी भारी भीड़ Chardham yatra 2024 Offline registration for Chardham Yatra starts today Rishikesh Haridwar Uttarakhand News](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/01/chardham-yatra-2024_6b48c5dca88dd31861f35591a1ba3590.jpeg?w=414&dpr=1.0)
![Chardham Yatra 2024: ऑफलाइन पंजीकरण आज से शुरू, एक दिन में 3000 को अनुमति, हरिद्वार में उमड़ी भारी भीड़ Chardham yatra 2024 Offline registration for Chardham Yatra starts today Rishikesh Haridwar Uttarakhand News](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/01/chardham-yatra-2024_44995f84113ae879e5cb67b4598164d3.jpeg?w=414&dpr=1.0)