देहरादून चिड़ियाघर में गुलदार राजा और रानी
देहरादून : एक साल पहले देहरादून चिड़ियाघर में लाए गए गुलदार के दो शावकों के अब जनता दीदार कर सकेगी। इनके डिस्प्ले के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने अनुमति दे दी है। अनुमति के बाद बुधवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गुलदारों के बाड़े से हरा त्रिपाल उतारा। एक साल में दोनों नर-मादा गुलदार अब काफी बड़े हो चुके हैं। इन्हें अब नया नाम राजा-रानी दिया गया है। यह नाम उन्हें पूर्व के दो गुलदारों राजा-रानी के नाम पर ही दिया गया है।
पिछले साल 26 जून को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर से गुलदार के दो शावकों को देहरादून चिड़ियाघर लाया गया था। पिछले साल नर गुलदार की उम्र आठ माह और मादा की 11 माह थी। लेकिन, चिड़ियाघर के पास केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की अनुमति नहीं थी। ऐसे में इन गुलदारों के बाड़े को एक हरे त्रिपाल से ढक दिया गया था। तब से चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटक इन्हें देख नहीं पा रहे थे। अनुमति के लिए चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से प्राधिकरण को पत्र लिखा गया था। करीब एक साल बाद प्राधिकरण से इनके डिस्प्ले की अनुमति मिल गई है। इसके लिए बुधवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन चिड़ियाघर में रखा गया।