Thu. Jan 2nd, 2025

नेपाली फार्म फ़्लाईओवर के नीचे सड़क के किनारे लावारिस मिली नवजात बच्ची

रायवाला। राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे नेपाली फार्म के पास सोमवार तड़के कुछ घण्टों पहले जन्मी एक नवजात बच्ची पुलिस को मिली है। रात्रि करीब एक बजे ड्यूटी से घर आ रहे एक स्थानीय व्यक्ति को नेपाली फार्म फ़्लाईओवर के नीचे सड़क के किनारे रखी ईंटों के पीछे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखने पर एक नवजात बालिका शिशु कपड़े में लिपटी अवस्था में रो रही थी। उक्त व्यक्ति की सूचना पर गश्त कर रहे चीता पुलिस के जवान संदीप और सोमवीर मौके पर पहुँचे।

उन्होंने इसकी सूचना रायवाला थाने को दी और वाहन के माध्यम से बच्ची को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश भेजा। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि बच्ची कुछ घन्टे पहले जन्मी है। बच्ची सड़क किनारे पड़ी ईंटो के पीछे रखी हुई थी। रात के अन्धेरे में कोई बच्ची को यहाँ रख गया। गश्ती टीम की सजगता से बच्ची की जान बच गयी और उसे तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं चिकित्सकों ने बच्ची को स्वस्थ बताया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *