Mon. Dec 23rd, 2024

 आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष बने ताबिर मलिक

मुजाहिद अली

सितारगंज। आम आदमी पार्टी  के शीर्ष नेतृत्व की अनुशंसा पर 68विधानसभा के प्रभारी अजय जायसवाल ने ताबिर मलिक को आम आदमी पार्टी के प्रति निष्ठा लगन व आचरण को देखते हुए नगर अध्यक्ष बनाया है। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी अजय जायसवाल ने नियुक्ति करते हुए आशा की है देश को बदलने व उत्तराखंड राज्य में राजनीतिक क्रांति को  सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन समाज हित में करेंगे। विधानसभा प्रभारी ने सोबी मलिक को नगर उपाध्यक्ष व नूर हसन को वार्ड 3 का बूथ इंचार्ज भी नियुक्त किया है।

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ताबिर मलिक ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसको मैं निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा। उत्तराखंड प्रदेश की राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी उभर कर सामने आ रही है जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों में खलबली मची हुई है। इधर आम आदमी पार्टी की नई नियुक्ति पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *