Thu. Apr 24th, 2025

आयोग ने जारी किया समूह-ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। ये परीक्षाएं 17 मई से पांच अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएंगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया की ओर से जारी कैलेंडर में सभी परीक्षाओं की जानकारी दी गई है।

कौन सी परीक्षा कब होगी

  • वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक भर्ती 17 मई
  • होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा में हवलदार भर्ती 17 मई
  • फार्मासिस्ट भर्ती 25 मई
  • केमिस्ट भर्ती 25 मई
  • खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक भर्ती 31 मई
  • टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 07 जून
  • वन दरोगा भर्ती 29 जून
  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती 06 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान भर्ती 27 जुलाई
  • मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 भर्ती 27 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक वनस्पति विज्ञान भर्ती 27 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक उद्यान विज्ञान भर्ती 27 जुलाई
  • प्रयोगशाला सहायक पशुपालन विभाग 27 जुलाई
  • फोटोग्राफर भर्ती 03 अगस्त
  • स्नातक सहायक भर्ती 03 अगस्त
  • प्रतिरूप सहायक भर्ती 03 अगस्त
  • वैज्ञानिक सहायक भर्ती 03 अगस्त
  • सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 रसायन शाखा 10 अगस्त
  • प्राविधिक सहायक वर्ग-1 अभियंत्रण शाखा 10 अगस्त
  • सहायक लेखाकार 07 सितंबर
  • स्नातक स्तरीय भर्ती 21 सितंबर
  • सहकारी निरीक्षक वर्ग-2, सहायक वि. अधि. भर्ती 05 अक्तूबर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *