चार चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
बागेश्वर: बागेश्वर में पांच अस्पतालों में इलाज न मिलने के बाद सैनिक के डेढ़ साल के बच्चे की मौत मामले में शासन ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय जांच से असंतुष्ट स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जिलाधिकारी को विस्तृत जांच सौंपी है।
