Dehradun: पढ़ने के लिए देहरादून आए त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत होने के मामले में दून पुलिस और सख्त कदम उठा रही है। पुलिस ने जिले में पढ़ रहे पूर्वोत्तर के सभी छात्रों की सूची तैयार की है। पुलिस इनके साथ ऑनलाइन बैठक कर सुरक्षा का भरोसा दिलाएगी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले के अलग-अलग कॉलेजों और पीजी संचालकों से नॉर्थ ईस्ट के छात्रों की जानकारी मांगी गई है। उनकी सूची तैयार की गई है। अभी तक जिले में करीब 2500 नॉर्थ ईस्ट के छात्रों के होने की बात सामने आई है।