Thu. Dec 26th, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक, कोरोना के नए वैरिएंट पर चर्चा संभव

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की स्पीड देशभर में तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को दो और राज्यों में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन और ओडिशा में इसके दो मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही देशभर में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 213 हो गए हैं। वही, इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में ओमिक्रोन की ताजा स्थिति और उससे निपटने के तरीकों पर विचार हो सकता है। इसके अलावा कैबिनेट में कई फैसले भी लिए जा सकते हैं।

ओमिक्रोन के 213 हुए कुल मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ओमिक्रोन के कुल मामले 213 हो गए हैं। इसके अलावा 90 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के अलावा लद्दाख में भी एक मामला सामने आया है। बता दें कि दो दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला कर्नाटक में मिला था।

ओमिक्रोन के कहां कितने मामले

दिल्ली 57

महाराष्ट्र 54

तेलंगाना 24

कर्नाटक 19

राजस्थान 18

केरल 15

गुजरात 14

जम्मू-कश्मीर 3

उत्तर प्रदेश 2

ओडिशा 2

आंध्र प्रदेश 1

तमिलनाडु 1

पश्चिम बंगाल 1

चंडीगढ़ 1

लद्दाख 1

कोरोना के 6,317 नए मामले

उधर, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,317 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 6,906 मरीज ठीक भी हुए हैं। वही, इस दौरान 318 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 79,097 हो गई है। वही, 3 करोड़ 41 लाख 95 हजार 60 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि कुल 4 लाख 78 हजार 7 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *