सीएम धामी चमोली जिले के दौरे पर, विजय संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली जिले के दौरे पर हैं। वे यहां नंदानगर में विजय संकल्प यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कुरुड़ हेलीपैड पर पहुंचने पर ईको टास्क फोर्स ने सीएम धामी का स्वागत किया और उन्हें मां नंदा का चित्र भेंट किया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है।