रवींद्र जडेजा के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम पर शिकंजा कस लिया है। मैच के दूसरे दिन शनिवार (पांच मार्च) को टीम इंडिया ने पहली पारी में 466 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने चार विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका 26 और चरित असालंका एक रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में आठ विकेट पर 574 रन बनाए थे।
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा द्वारा पारी घोषित किए जाने के कारण वे अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके। जडेजा के करियर का यह दूसरा शतक है। उन्होंने 17 चौके और तीन छक्के लगाए। जडेजा के अलावा भारत के लिए ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रन बनाए।
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो पहली पारी में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लहिरू थिरिमाने (17 रन) को आउट कर अश्विन ने उसे पहला झटका दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (28 रन) को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका के दोनों ओपनर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने एंजेलो मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू कर लंकाई टीम को तीसरा झटका दिया। मैथ्यूज 22 रन ही बना सके। अश्विन ने धनंजय डी सिल्वा (एक रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई।