Fri. Jan 3rd, 2025

देश में 12 से 14 साल आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन कल से होगा शुरू

बुधवार से देश में 12 से 14 साल आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के ओर से इस आयु वर्ग के लिए कार्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। इसे बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इस बीच कोविड वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने बताया कि इस आयु वर्ग में कोरोना संक्रमण के हाई रिस्क को देखते हुए टीकाकरण शुरू करने का फैसला लिया गया है।

विश्व के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। खासतौर से चीन और सिंहापुर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि देश की ज्यादातर वयस्क आबादी का टीकाकरण हो चुका है। जिसके बाद अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *