खतरे में पाक प्रधानमंत्री की कुर्सी

पाकिस्तान में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से इमरान खान की कुर्सी खतरे में पड़ती नजर आ रही है। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता पक्ष के कई असंतुष्ट सांसद इमरान खान के खिलाफ मतदान कर सकते हैं। सत्तारूढ़ दल के कई सांसदों का कहना है कि वे इमरान खान के खिलाफ अविश्वास मत में पार्टी लाइन का पालन नहीं करेंगे। इससे विपक्षी सांसदों के हौसले बुलंद हैं। विपक्ष ने कहा है कि नेशनल असेंबली में इमरान खान ने बहुमत खो दिया है। बेहतर होगा कि वे स्वेच्छा से पद छोड़ दें। इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए दो दर्जन बागी पीटीआइ सांसदों ने सिंध हाउस में ठिकाना बना लिया है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने कहा कि अविश्वास प्रक्रिया में भाग लेने पर सत्ता पक्ष की ओर से सांसदों को हिंसा, गिरफ्तारी और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।