रूस या दूसरे देशों से भारतीय रुपये में कच्चा तेल खरीदने का कोई प्रस्ताव नहीं

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन है। महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में आज फिर से हंगामा हुआ। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज संसद में ‘क्रिमिनल प्रोसीजर बिल-2022 पेश करेंगे। इसके अलावा आज राज्यसभा के एजेंडे में वित्त और विनियोग विधेयक 2022 रहेगा।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को टीएमसी सांसद डोला सेन द्वारा भाजपा कार्यकर्ता कहने की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसदों का सख्त रुख। भाजपा सांसद राकेश सिन्हा, सुधांशु त्रिवेदी और रूपा गांगुली के डोला सेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस ले जाने की संभावना है। भाजपा सूत्र ने यह जानकारी दी है।
एक अन्य सवाल के जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों में ‘शहीद’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। उनसे शहीद की परिभाषा के बारे में पूछा गया था कि क्या सरकार ने कर्तव्य के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों के लिए इस शब्द का उपयोग बंद कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार कार्रवाई में मारे गए सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय से मान्यता पत्र देने की प्रणाली पर विचार कर रही है, भट्ट ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
सरकार ने सोमवार को कहा कि 2014 से अब तक रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रूप में कुल 3,343 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र को क्षमता बढ़ाने और अत्याधुनिक तकनीकों के निर्माण के लिए निरंतर निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2001-2014 की अवधि के दौरान लगभग 1382 करोड़ रुपये का कुल एफडीआई प्रवाह दर्ज किया गया था और 2014 से अब तक कुल 3,343 करोड़ रुपये का एफडीआई दर्ज किया गया है।