Wed. Feb 5th, 2025

गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा

बीती 10 अप्रैल को रामनवमी के त्योहार के साथ हुआ सप्ताह देश के कई राज्यों के लिए बेहद बुरा साबित हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दस राज्यों में इस एक हफ्ते के भीतर हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें न सिर्फ सड़कों पर उतरकर फसाद किए गए, बल्कि देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में भी छात्रों की तगड़ी झड़प देखने को मिली। खास बात ये रही कि बीते हफ्ते ज्यादातर सांप्रदायिक झड़पें देखने को मिली, जिनमें आम आदमी के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हम आपको ऐसी ही दस राज्यों की घटनाओं के बारे में बता रहे हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर हिंसायुक्त झड़पें रामनवमी के त्योहार के मद्देनजर निकाले जाने वाली यात्रा के दौरान देखने को मिले हैं। तारीखों की बात करें तो बीती 10 अप्रैल को सप्ताह की शुरुआत के साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा की सूचना मिली। वहीं ये मामले शांत भी नहीं हो पाए और शनिवार 16 अप्रैल को दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में जबरदस्त झड़पें और हिंसा के मामले सामने आ गए। रविवार को भी शांति नहीं मिली और इस दिन महाराष्ट्र में हिंसा की वारदात सामने आई।

देश की आज़ादी से भी पुरानी हैं चुनावी हिंसा की जड़ें

1- गुजरात
गुजरात में रामनवमी के मौके पर निकाली जा रही यात्रा के दौरान दो समूहों में विवाद के बाद झड़प हो गई। खंभात में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई । पुलिस अधीक्षक अजीत राजन के मुताबिक, हिंसा के दौरान जमकर पथराव किया गया और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े। वहीं हिम्मतनगर में दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए और वाहनों और दुकानों में तोड़-फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया। सोमवार को भी वडोदरा के पुराने शहर इलाके में एक सड़क दुर्घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में कई लोग घायल हुए।

2- मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के खरगोन में भी रामनवमी पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हिंसा की भी खबरें आई थीं । खरगोन के अतिरिक्त कलेक्टर सुमेर सिंह मुजाल्दे ने कहा कि जुलूस में पथराव होने के बाद यहां हिंसा भड़की थी। इसके बाद यहां कई दुकानों, घरों और वाहनों में आग लगा दी गई। यहां भी स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। झड़प में तीन पुलिस कर्मियों सहित कई अन्य लोग भी घायल हो गए।

3- झारखंड
रामनवमी के मौके पर ही गुजरात और मध्य प्रदेश की तरह झारखंड में भी एक नहीं बल्कि दो शहरों में हिंसा की खबरें सामने आईं। यहां के बोकारो और लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की सूचना मिली। एक ओर जहां बोकारो में रामनवमी के जुलूस में जा रहे कुछ युवकों पर हमला किया गया। वहीं दूसरी ओर लोहरदगा में, दंगाइयों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया और जमकर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

4- पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में भी 10 अप्रैल यानी रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हिंसा का मामला सामने आया। रिपोर्ट के मुताबिक, कथित रूप से यहां पर रामनवमी पर निकाले जाने वाले जुलूस पर हमला किया गया था। राज्य में विपक्षी पार्टी भाजापा ने इस हिंसा के लिए स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। बहरहाल, इस घटना की राज्य स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

5- कर्नाटक
अन्य राज्यों की तरह ही सोशल मीडिया पर एक कथित मुस्लिम विरोधी पोस्ट डालने के बाद कर्नाटक के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया गया था। 16 अप्रैल को यह घटना सामने आई और रिपोर्ट में कहा गया कि भीड़ ने पुलिस स्टेशन को चारों ओर से घेरकर हमला किया। इस हमले में 12 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में अब तक 46 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इसे सुनियोजित और संगठित हमला करार दिया है।

6- आंध्र प्रदेश
16 अप्रैल को ही आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाले जा रहे एक जुलूस में दो समूहों के बीच विवाद हो गया। वाद-विवाद से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव शुरू कर दिया गया। इस हमले में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ था। शनिवार रात को शुरू हुई हिंसा रविवार सुबह बढ़ गई और पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों गुटों को तितर-बितर किया।

7- दिल्ली
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में जुलूस के दौरान शुरू हुई अब तक जारी है। इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए और कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा पर काबू करने का प्रयास कर रहे एक पुलिस उप-निरीक्षक को भी हिंसा के दौरान गोली लग गई। इस मामले में सोमवार को भी पथराव की खबरें आई हैं। इसके अलावा दिल्ली में ही रामनवमी पर जेएनयू के कावेरी छात्रावास में उस समय झड़प हो गई थी, जब मांसाहारी भोजन को लेकर वामपंथी समर्थक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य आपस में भिड़ गए।

8- गोवा
रामनवमी के मौके पर ही गोवा के वास्को के बैना इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस मौके पर निकाले जा रही बाइक रैली के दौरान इस्लामपुर-बैना इलाके में पथराव हुआ। इसके बाद यहां विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने इस सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

9- उत्तराखंड
बीते शनिवार को हरिद्वार में हनुमान जयंती समारोह के हिस्से के रूप में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान पथराव और नारेबाजी की खबरें सामने आईं। कथित रूप से घटना उस समय हुई जब जुलूस भगवानपुर थाना क्षेत्र के डंडा जलालपुर गांव से गुजर रहा था। इस मामले में भी विवाद बढ़ने पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

10- महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के अमरावती के अचलपुर में रविवार रात दुल्हा गेट पर भगवा झंडा लगाए जाने के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई और 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा भी महाराष्ट्र के मलाड और मानखुर्द में दो सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *