Mon. Nov 10th, 2025

सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई

मंगलवार को अचानक मौसम खराब हो जाने से सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर पंतनगर एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10 बजकर 28 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। सीएम खटीमा से देहरादून जा रहे थे। तेज आंधी व हल्के बादल से मौसम खराब हो गया। इस पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकाप्टर को पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।

सूचना पर जिले के अफसरों में खलबली मच गई। आनन फानन आला अफसर पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंच गए। एयरपोर्ट अधिकारी व कर्मचारी भी सक्रिय हो गए। सीएम डीएम के साथ जिले के विकास कार्यों की जानकारी ली। मौसम साफ हो गया है। कुछ मिनट में सीएम देहरादून के लिए रवाना होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *