आरबीआई गवर्नर ने दिए ये बड़े संकेत, रेपो दरों में बढ़ोतरी
देश में लगातार बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए मई के पहले हफ्ते में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आनन-फानन में एमपीसी की बैठक बुलाकर रेपो दरों में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। वहीं अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने फिर नीतिगत दरों में इजाफे के संकेत दिए हैं।
केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के एलान के बाद अब आरबअीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया आगे होने वाली बैठक में रेपो दरों में और बढ़ोतरी की जा सकी जाएगी। एक अंग्रेजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में नीतिगत दरों को बढ़ाकर 4.40 किया गया था। अब इन्हें 5.15 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है, जो कि कोरोना पूर्व का स्तर था। गौरतलब है कि आरबीआई मौद्रिक समिति (एमपीसी) की अगली बैठक जून में होने वाली है, जिसमें रेपो दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिए जाने की पूरी संभावना है।