Sat. Sep 21st, 2024

जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक ली

जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल शक्ति कार्यो की फोटोग्राफ उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि चिन्हित जल इकाईयों की सूची तैयार कर तथा उसके बाद जियो टैगिंग करें। उन्होंने कहा कि जनपद में 75 अमृत सरोवर निर्माण कार्य किया जाना है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जो कार्य हुए हैं उनकी फोटोग्राफ्स तथा वीडियो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि वीडियो बनाकर कार्यो का प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों का चिन्हीकरण नहीं हुआ है उनका चिन्हीकरण कर तेजी से कार्य करें। कहा कि जनपद में ें 75 अमृत सरोवर में 65 की कार्ययोजना पूर्ण हो गयी है। जिसमें 40 सरोवरों में कार्य चल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 जून तक कार्य पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल शक्ति अभियान को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर लगाना सुनिश्चित करें। कहा कि तालाब बनने से बरसात के समय पानी एकत्रित होगा। जिससे स्थानीय लोगों कृषि कार्य करने के अलावा अन्य कार्यो में  काफी फायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर वर्षा जल का संग्रह करने(कैच द रैन), पानी के विवेकतापूर्ण उपयोग करने तथा जल स़्त्रोता के  पूर्नोद्वार तथा वृक्षा रोपण के संबंध में शपथ दिलाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, पीडी स्वजल दीपक रावत, सिंचाई अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *