Tue. Jan 13th, 2026

04 सितंबर से शुरू 8वां गणेश उत्सव व शोभा यात्रा का आयोजन

ganesh

image description

श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2022 दिन रविवार राधा अष्टमी के सुअवसर पर गणेश जी की स्थापना की जाएगी, पूजा स्थल बारात घर (निकट गोपीनाथ मंदिर) लूनिया मौहल्ला देहरादून।

श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार (मोनू) ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 8वां गणेश उत्सव व शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। अतः आप सभी भक्तजन सपरिवार सादर आमंत्रित है।

निवेदक-समस्त समिति व क्षेत्रवासी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *