Tue. Jan 13th, 2026

8वां गणेश उत्सव के 5वें दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब

Dehradun श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति के द्वारा 8वां गणेश उत्सव स्थान बारात घर लूनिया मौहल्ला में 5वें दिन भजन संध्या का आरम्भ बड़ी धूमधाम से हुआ साथ ही ज्वाला मां का सुन्दर रूप से श्रृंगार किया गया। इस मौके पर shiv रंजन जागरण पार्टी, हरीश कुमार (हरि), शुभआंजली आर्ट ग्रुप की सुन्दर राधा कृष्ण की झांकी व रंजन म्यूजिकल ग्रुप ने मन मोह लिया।


स्मिति के अध्यक्ष अतुल कुमार (मोनू) ने बताया कि गायक कलाकार हरीश कुमार (हरि) ने गणेश जी, राधे कृष्ण के सुन्दर भजन से सभी भक्तजन का दिल जीत लिया इसी बीच मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा (मेयर) श्री सन्तोख नागपाल (पूर्व पार्षद), व अमित जैन केन्द्रीय अध्यक्ष जेवीएम आये और भजन संध्या का आनंद लिया उसके बाद समिति की ओर से सप्रेम भेंट भी दी गयी।


इस मौके पर अमित विरमानी मुख्य संरक्षक (समिति) के साथ सभी समिति सदस्य व भक्तजन उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *