मद्महेश्वर और तुंगनाथ में लगा श्रद्धालुओं का तांता
DEHRADUN: द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी प्रतिदिन काफी संख्या में आराध्य के दर्शनों को यात्री पहुंच रहे हैं। भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में 11वें केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 14 लाख के पार हो गई है। इस वर्ष 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में पहले दिन से जो भक्तों का जो उत्साह देखने को मिला, वह पूरे यात्राकाल में बना हुआ है। यही कारण है कि चौमास में भी बाबा का धाम हजारों भक्तों के जयकारों से गूंजता रहा। बरसाती सीजन खत्म होने के बाद सितंबर तीसरे सप्ताह से यात्रा ने एक बार फिर से ग्रीष्मकाल के दिनों जैसी रफ्तार पकड़ ली है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्तूबर माह के नौ दिनों में ही 110610 श्रद्घालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं। यहां सुबह 4 बजे से बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटने शुरू हो रही है। साथ ही सांयकालीन आरती में भी मंदिर परिसर में तीन से चार हजार श्रद्घालु शामिल हो रहे हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि यात्रा के पहले दिन से अभी तक सिर्फ गिनती के दिन रहे हैं, जब खराब मौसम के कारण यात्रियों की संख्या एक हजार से कम रही हो। अन्यथा, पूरे सीजन में यात्रियों की संख्या हजारों में दर्ज हुई है।उन्होंने बताया कि धाम के कपाट शीतकाल के लिए भैयादूज के पर्व 27 अक्तूबर को बंद किए जाने हैं। ऐसे में यात्रा को अभी दो सप्ताह से अधिक समय है और इस दौरान धाम में दर्शनार्थियों का आंकड़ा 16 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।