Tue. Jan 13th, 2026

हरिद्वार ज्वालापुर में मजार हटाए जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए

हरिद्वार : हरिद्वार ज्वालापुर में भारी विरोध के बीच चंदन वाली मजार को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। मजार को ध्वस्त करने के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दोनों तरफ बेरिकेड्स लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई। इधर मजार हटाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग आर्य नगर चौक पर एकत्र हो गए।

सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद लोग लौट गए। मजार को हटाने की कार्रवाई के दौरान आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। छतों पर चढ़े लोगों को भी नीचे उतार दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *