Fri. Jul 4th, 2025

पहाड़ों की रानी मसूरी में लंबे समय बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

Dehradun: पहाड़ों की रानी मसूरी में लंबे समय बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इससे शहर के अधिकांश होटल पैक हो गए। वहीं, गांधी चौक-किंग क्रेग मार्ग पर करीब तीन किमी लंबा जाम लग गया। इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वीकेंड पर लगातार तीन दिन का अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया। इससे शहर के पर्यटन स्थलों पर रौनक दिखाई दी। वहीं, गांधी चौक से लेकर किंग क्रेग और कैंपटी रोड पर दिनभर ट्रैफिक जाम से पर्यटकों को मुश्किलाें से जूझना पड़ा।
Mussoorie: Tourist Crowd on weekend three kilometer long jam and 80 percent hotels full

होटल कारोबारियों को शनिवार को पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय बाद शुक्रवार को करीब 80 फीसदी तक होटल पैक हो गए।

Mussoorie: Tourist Crowd on weekend three kilometer long jam and 80 percent hotels full

वहीं, मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन मार्गों पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।
Mussoorie: Tourist Crowd on weekend three kilometer long jam and 80 percent hotels full

शहर कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पीएसी की एक प्लाटून मंगाई गई है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।
Mussoorie: Tourist Crowd on weekend three kilometer long jam and 80 percent hotels full

दिल्ली से आए पर्यटक देवांश तिवारी ने कहा कि मसूरी का मौसम बहुत खुशनुमा है। यहां आकर जो आनंद मिला वह कहीं और नहीं है। वहीं, मेरठ की प्रियंका सिंह ने कहा ट्रैफिक जाम में फंसने से थोड़ी थकान हो गई थी, लेकिन मसूरी पहुंचते ही सारी थकान दूर हो गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *