पहाड़ों की रानी मसूरी में लंबे समय बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

Dehradun: पहाड़ों की रानी मसूरी में लंबे समय बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इससे शहर के अधिकांश होटल पैक हो गए। वहीं, गांधी चौक-किंग क्रेग मार्ग पर करीब तीन किमी लंबा जाम लग गया। इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वीकेंड पर लगातार तीन दिन का अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया। इससे शहर के पर्यटन स्थलों पर रौनक दिखाई दी। वहीं, गांधी चौक से लेकर किंग क्रेग और कैंपटी रोड पर दिनभर ट्रैफिक जाम से पर्यटकों को मुश्किलाें से जूझना पड़ा।
वीकेंड पर लगातार तीन दिन का अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया। इससे शहर के पर्यटन स्थलों पर रौनक दिखाई दी। वहीं, गांधी चौक से लेकर किंग क्रेग और कैंपटी रोड पर दिनभर ट्रैफिक जाम से पर्यटकों को मुश्किलाें से जूझना पड़ा।

होटल कारोबारियों को शनिवार को पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय बाद शुक्रवार को करीब 80 फीसदी तक होटल पैक हो गए।

वहीं, मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन मार्गों पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।

शहर कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पीएसी की एक प्लाटून मंगाई गई है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।

दिल्ली से आए पर्यटक देवांश तिवारी ने कहा कि मसूरी का मौसम बहुत खुशनुमा है। यहां आकर जो आनंद मिला वह कहीं और नहीं है। वहीं, मेरठ की प्रियंका सिंह ने कहा ट्रैफिक जाम में फंसने से थोड़ी थकान हो गई थी, लेकिन मसूरी पहुंचते ही सारी थकान दूर हो गई।