Sat. Jul 5th, 2025

एम्स ने लोगों को किया अंगदान के प्रति जागरूक

Rishikesh: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़े का समापन हो गया। एम्स के यूरोलाॅजी विभाग और शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया गया।

आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू हुआ था। जिसमें एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एम्स के यूरोलाॅजी और नेत्र विभाग के तत्वावधान में ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम समन्वयक और यूरोलाॅजी विभाग के हेड डाॅ. अंकुर मित्तल ने बताया कि 20 सितंबर को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ ऋषिकेश के देहरादून रोड स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, 21 सितंबर को हरिद्वार के कनखल स्थित श्रीराम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल और 22 सितंबर को नगर निगम रुड़की सभागार में रोटरी क्लब रुड़की व नगर विकास मंच के साथ कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को अंगदान करने के प्रति प्रेरित किया गया।

साथ ही नेत्रदान और रक्तदान करने करने की महत्ता बताई गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियों से भी अंगदान के महत्व को समझाया गया। इस मौके पर यूरोलाॅजी विभाग के डॉ. अरूप मंडल, डॉ. विकास पंवार, डॉ. पीयूष गुप्ता, डाॅ. हर्षित अग्रवाल, देशराज सोलंकी, आई बैंक से डाॅ. शाश्वत शेखर, डाॅ. सारिका अग्रवाल, महिपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *