Thu. Nov 21st, 2024

टॉप चार में जगह बनाने के इरादे से उतरेंगी राजस्थान और कोलकाता की टीमें

आईपीएल 2022 का 30वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक राजस्थान जीत की पटरी से उतर चुकी है। पिछले तीन में से दो मैचों में संजू सैमसन की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब छठे मैच में यह टीम कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर अंक तालिका में शुरुआत चार टीमों में शामिल होना चाहेगी। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाती की कोशिश भी चौथी जीत हासिल कर अंक तालिका में टॉप चार टीमों में जगह बनाने की होगी।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच हुए हैं। इनमें से 13 मैच कोलकाता और 11 मैच राजस्थान के नाम रहे हैं। वहीं एक मैच बनतीजा रहा है। पिछले पांच मैचों में चार बार कोलकाता ने बाजी मारी है, जबकि आखिरी मैच में राजस्थान ने कोलकाता को छह विकेट से हराया था।
ब्रेबॉर्न में कोई मैच नहीं जीती है कोलकाता
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होने वाले इस मैच में कोलकाता की टीम जीत के साथ अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी। इस मैदान में कोलकाता अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई है। वहीं राजस्थान ने चार में से दो मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के लिए सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन रहा है। पहले मैच में रहाणे और वेंकटेश ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े थे। यह इस सीजन कोलकाता के लिए सबसे बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी रही है।
कोलकाता के लिए दूसरी सबसे बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी 21 रन की है। पिछले मैच में रहाणे की जगह फिंच को मौका दिया गया था, लेकिन वो भी सात रन बनाकर आउट हो गए थे। वेंकटेश भी अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं कोलकाता का मध्यक्रम भी अच्छी लय में नहीं है। श्रेयस अय्यर को शुरुआत तो मिली है, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन या सैम बिलिंग्स भी बल्ले के साथ योगदान नहीं दे रहे।

रसेल और कमिंस ने बल्ले के दम पर एक-एक मैच जरूर जिताया है, लेकिन हर मैच में इनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती। नरेन भी बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

कोलकाता के गेंदबाज भी रन रोकने में नाकाम
कोलकाता के गेंदबाज भी इस सीजन रन रोकने में नाकाम रहे हैं। शुरुआत में उमेश यादव और बीच के ओवरों में सुनील नरेन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वहीं पैट कमिंस बहुत महंगे साबित हुए हैं। हैदराबाद के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने भी खूब रन लुटाए थे। आखिरी के ओवरों में कोलकाता के पास भी कोई अच्छा गेंदबाज नहीं है। इसी वजह से विपक्षी टीमें आसानी से कोलकाता के खिलाफ बड़ा स्कोर बना रही हैं।
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और रन बनाने की जिम्मेदारी अभी भी उनके ही कंधों पर होगी। उनके अलावा राजस्थान के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। हेयमेयर ने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन पडिक्कल, सैमसन और रियान पराग को भी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। राजस्थान की गेंदबाजी काफी मजबूत है। चहल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं बोल्ट और कृष्णा की जोड़ी भी कमाल कर रही है। अश्विन ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं, लेकिन उन्होंने कंजूसी से रन खर्चे हैं।
[metaslider id=5547]
राजस्थान में फिनिशर की कमी
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। ऐसे में कोलकाता को शुरुआती विकेट जल्दी लेने होंगे। हेटमेयर के बाद अश्विन और रियान पराग पर दबाव बढे़गा। पराग भी अच्छी लय में नहीं हैं और राजस्थान के विकेट जल्दी लेकर कोलकाता अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने से रोक सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान की संभावित टीम
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रसी वैन डर डूसेन, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता की संभावित टीम
एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *