Mon. Dec 23rd, 2024

एयर इंडिया की हांगकांग के लिए उड़ानें 24 अप्रैल तक रद्द

कोरोना महामारी का साया एक बार फिर से हवाई यातायात पर नजर आने लगा है। दरअसल, एयर इंडिया की हांगकांग के लिए उड़ानें 24 अप्रैल तक प्रतिबंधित कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने बतया कि एक उड़ान में तीन यात्री कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हांगकांग ने उड़ानों पर बैन लगा दिया है।
सोमवार को दिए गए बयान में कहा गया कि भारत से यात्री हांगकांग की यात्रा तभी कर सकते हैं, जबकि उनके पास यात्रा से 48 घंटे पहले कराए गए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट मौजूद हो। इसके अलावा, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग में हवाई अड्डे के परिसर में पहुंचने के बाद कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीती 16 अप्रैल को एयर इंडिया की एआई316 दिल्ली-कोलकाता-हांगकांग उड़ान में मौजूद तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गौरतलब है कि कोरोना की तीन लहरों में विमानन क्षेत्र उन सेक्टरों में शामिल था, जो सबसे प्रभावित रहा। दो साल तक के लंबे समय तक बैन लगाए जाने के बाद बीती 27 मार्च को भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू की गई थीं। रिपोर्ट में कहा गया कि एयर इंडिया ने हांगकांग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए कोविड-19 प्रतिबंधों और क्षेत्र में सीमित मांग के कारण हांगकांग के लिए उड़ान सेवाएं रद्द की हैं। एयर इंडिया ने भी इस संबंध में एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि हांगकांग के प्रतिबंधों की वजह से एयरलाइन की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *