भारी मलबा आने से हेलंग के पास अवरुद्ध हुआ बदरीनाथ हाईवे
Dehradun: बदरीनाथ हाईवे बृहस्पतिवार को हेलंग के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया। हाईवे बंद होने पर पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों को जगह-जगह पड़ावों पर रोक दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शुक्रवार को हाईवे सुचारु होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी। जगह-जगह करीब 10 हजार यात्री रोके गए हैं।
बृहस्पतिवार को हेलंग के पास चट्टान से मलबा आने का सिलसिला बना रहा। अपराह्न तीन बजे अचानक चट्टान से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया जिससे हाईवे बंद हो गया। साथ ही एक कार पर भी मलबा आ गिरा जिससे यात्री चोटिल हो गए। इस दौरान करीब पांच किमी तक लंबा जाम रहा।
एनएचआईडीसीएल ने जेसीबी लगाकर करीब दो घंटे बाद हाईवे खोला ही था कि एक घंटे बाद छह बजे पहाड़ी से फिर से मलबा आ गया। ऐसे में हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही थम गई। पुलिस प्रशासन ने दोनों तरफ से यात्रा वाहनों को हटा दिया। करीब 10 हजार तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया और रात्रि विश्राम के लिए जोशीमठ, हेलंग, पाखी, पीपलकोटी, चमोली भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि हाईवे से मलबा हटाने का काम चल रहा है। रात तक हाईवे सुचारु हो जाएगा, लेकिन वाहनों की आवाजाही सुबह करवाई जाएगी। उन्होंने तीर्थयात्रियों को यात्रा का अपडेट लेने के बाद ही तीर्थयात्रा शुरू करने की अपील की है।
शोपीस बना है आपदा कंट्रोल रूप