स्मार्ट सिटी परियोजना के बाजारों का सौंदर्यीकरण

Dehradun: स्मार्ट सिटी देहरादून का पलटन बाज़ार नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा, एक साल पहले पलटन बाज़ार की शक्ल बदलने की पहल उत्तराखंड सरकार ने की थी जो अब धरातल पर भी दिख रही है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के बाजारों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। दुकानों के बाहर खास तरह के बिलबोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसी के तहत देहरादून के हेरिटेज मार्केट पलटन बाज़ार का अंदाज़ बदला नजर आ रहा है। पलटन बाज़ार की पहचान अब भगवा रंग के बिलबोर्ड्स से की जाती है। हनुमान चौक, डिस्पेंसरी रोड के इलाकों में भी दुकानें ऐसे ही सजाई गई हैं।
पलटन बाजार में बिलबोर्ड लगाने पर ही 5 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं। स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के अन्तर्गत ‘पलटन बाज़ार’ में बिल्बोर्ड लगाने पर ₹5,18,77,216.27 करोड़ खर्च हो चुके हैं। ये आंकडा केवल पलटन बाजार का है। देहरादून के अन्य बाजारों में भी इसी तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया गया है।