Fri. Nov 22nd, 2024

श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित 9वां गणेश उत्सव में प्रथम व द्वितीय दिन भजन गायक व अतिथियों को सम्मानित किया गया।

Dehradun: श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित 9वां गणेश उत्सव पूजा स्थल बारात घर लूनिया मौहल्ला में आयोजित 9वां गणेश उत्सव में प्रथम दिन की संध्या में पंडित अजय नौटियाल जी ने पूजा की उसके बाद भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देते शामली से आये कलाकार विशाल बागडी व रंजन म्यूजिकल ग्रुप।

9वां गणेश उत्सव में दूसरे दिन गणेश उत्सव की संध्या में पूजा अर्चना की गई तथा डाकपत्थर से आये गायक महेन्द्र चंचल ने गणपति बप्पा, माता रानी व बेटी पर सुन्दर सुन्दर भजन सुनाकर सभी भक्तजनों का मोह लिया साथ ही सभी भक्तजनों को हर्षोल्लास के खूब झूमे व बड़े हर्ष उल्लास के साथ अपनी हाजिरी लगाई उसके बाद गायक कलाकार को सप्रेम भेंट दी गई व उसके बाद भण्डारे का आयोजन किया गया।

श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार (मोनू), अमित विरमानी (मुख्य संरक्षक) ने बताया गायक विशाल बागडी ने गणेश वन्दना, सरस्वती वंदना व शिव शंकर जी के सुन्दर-सुन्दर भजन गाकर पूजा पंडाल में बैठे सभी भक्तजनों का मन मोह लिया और सभी भक्तजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ अपनी-अपनी हाजिरी लगाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए मा. श्री खजान दास (विधायक, राजपुर), मो. श्री पंकज शर्मा (मण्डल अध्यक्ष, अम्बेडकर नगर मण्डल), श्री वीरेश जेन (मण्डल अध्यक्ष अ.मो), श्री नितिन जैन (महामंत्री भाजपा), अनूप गोयल (मण्डल उपाध्यक्ष), विशाल गुप्ता, आदेश गुप्ता, मनोज सिंघल, दीपक अग्रवाल एवं आये हुए कलाकार को समिति की ओर से स्रपेम भेंट व चुनरी और सम्मान प्रतीक दिया गया।

 


इस मौके पर उपस्थित, अमिति विरमानी, बकसिन्दर, रोहित, रवि गुप्ता, रविन्द्र डोरा, महेश, रवि, मीत, गौरव, शिवाश, गगन, हन्नी, करन, राकेश, सूजल, हरीश कुमार, दीपक आदि सदस्य उपस्थित थे।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *