Fri. Jul 4th, 2025

केंद्र सरकार की रूफ टॉप सोलर योजना

Dehradun: अगर आपके घर की छत छोटी है तो उसमें छोटे पैमाने पर बिजली पैदा करके आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। आपकी छत पर लगे सोलर पैनल से जो बिजली बनेगी, उसे यूपीसीएल खरीदेगा और आपका बिजली का बिल उसमें समायोजित हो जाएगा।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की रूफ टॉप सोलर योजना के दूसरे चरण में यूपीसीएल बतौर नोडल इकाई काम कर रहा है। योजना के अंतर्गत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता स्वयं ऊर्जा उत्पादन करके अपने बिलों की धनराशि कम कर सकते हैं।

तीन से 10 किलोवाट क्षमता तक पैनल लगाने पर वित्तीय सहायता
योजना के तहत तीन किलोवाट क्षमता तक का सोलर प्रोजेक्ट छत पर लगाने वालों को केंद्र सकरार 17 हजार 662 रुपये प्रति किलोवाट की दर से वित्तीय मदद देती है। जबकि तीन से 10 किलोवाट क्षमता तक पैनल लगाने पर केंद्र सरकार 8831 रुपये प्रति किलोवाट वित्तीय सहायता दे रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस योजना के तहत 138 लाभार्थियों ने छतों पर 1346 किलोवाट क्षमता के संयंत्र लगाए हुए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट www.solarrooftop.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों का अवलोकन करने के बाद यूपीसीएल उसे तकनीकी स्वीकृति प्रदान करता है और उसके संयंत्र को ग्रिड से जोड़ दिया जाता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *