Thu. Dec 26th, 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर, मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और अस्पताल का जायजा लिया। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति भी जानी। इस दौरान सीएम धामी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।

हरिद्वार के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 तक मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है। 2024 तक यह पूरी तरह से अस्तित्व में आ जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आ रही है।

वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के लोगों को अपनी बात पार्टी स्तर पर रखनी चाहिए। चाहे उसमें विधायक हो या पार्टी संगठन का कोई भी पदाधिकारी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, सीएमओ डाक्टर खगेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डा जयपाल सिंह चौहान, पूर्व महापौर मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *