मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभावी संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मेरठ, बड़ी संख्या में लोग मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां मेरठ के सिवालखास पहुंचे। मुख्यमंत्री मेरठ की सिवालखास एवं किठौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को साधेंगे। वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य सरधना और मेरठ महानगर में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री मंगलवार को सिवालखास के भूनी चौराहे के पास स्थित जेपी गार्डन में प्रभावी मतदाताओं से संवाद करते हुए प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह का प्रचार करेंगे। यहां से सीएम योगी दोपहर डेढ़ बजे किठौर के पीआरडी स्कूल प्रांगण और सिसौली पहुंचेंगे। जहां मतदाताओं से संवाद कर पार्टी प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के लिए वोट मांगेंगे।