Fri. Nov 22nd, 2024

अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता अभियान शुरू

• नवनिर्मित श्री कुबेर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का दूसरे दिन शाम तक चली पूजा।

पांडुकेश्वर/जोशीमठ/ गोपेश्वर: अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) ने शनिवार से योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता अभियान शुरू किया, वहीं नवनिर्मित श्री कुबेर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन महाविद्या पाठ एवं पूजा अर्चना देर शाम तक चलती रही।.

उल्लेखनीय है कि जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में भगवान श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव, भक्ति -भजन, जागरण कार्यक्रमों, स्वच्छता अभियान हेतु प्रदेशवासियों का आह्वान किया है श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर बीकेटीसी के सभी मंदिरों में विशेष पूजाओं, दीपोत्सव स्वच्छता अभियान हेतु मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया की इसी क्रम में पहले श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया आज से योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता जनजागरण अभियान शुरू हो गया है अन्य अधिनस्थ मंदिरों में भी बीकेटीसी जनजागरण एवं स्वच्छता अभियान आयोजित कर रही है जिसमें मंदिर समिति कर्मचारी तथा स्थानीय लोग तथा संस्थाये भी स्वेच्छा से प्रतिभाग कर रही हैं।

स्वच्छता अभियान में मंदिर समिति कर्मचारी तथा महिला मंगल दल पांडुकेश्वर भी शामिल रहा।इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना पंवार,जयश्री पंवार,ऋतु शर्मा, मंदिर प्रभारी नवीन भंडारी,संजय भंडारी, हरेंन्द्र कोठारी,नारायण भट्ट विनीत सनवाल, राजदीप सनवाल,विपुल मेहता, प़कज कुमार,कृष्णा कुमार, सिकंत लाल,अंबरीश मेहता आदि स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।

वहीं देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी के शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर स्थित नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के दूसरे दिन भी महाविद्यापाठ चलता रहा। बीते शुक्रवार को जल कलश यात्रा तथा शुद्धिकरण हवन शुरू हुआ। 15 जनवरी मकर सक्रांति के दिन पूर्णाहुति हवन यज्ञ के बाद श्री कुबेर जी नये मंदिर में विराजमान होंगे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार लगातार आज दूसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा पाठ में शामिल रहे बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल सहित, दीपक शास्त्री, पुजारी परमेश्वर डिमरी पूजा- अर्चना हवन महाविद्या पाठ एवं प्राण प्रतिष्ठा पूजा संपन्न कर रहे है।। उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति तथा खाक चौक आश्रम बदरीनाथ के स़स्थापक एवं परमाध्यक्ष बाबा बालक योगेश्वरदास जी महाराज ने श्री कुबेर मंदिर निर्माण जीर्णोद्धार में सहयोग किया है।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सहित कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष अनूप भंडारी,उपाध्यक्ष राजेश मेहता,सरपंच जसबीर,ग्राम प्रधान बबीता पंवार,महिला मंगल दल कुबेर पश्वा अखिल पंवार घंटाकर्ण पश्वा,संजीव भंडारी,कैलाश के पश्वा सत्यम राणा, नंदा के पश्वा भगत सिंह सहित दिगंबर पंवार,आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *