ईपीएफओ कार्यालय में गड़बड़ी की शिकायत
सीबीआई की टीम ने ईपीएफओ के स्थानीय कार्यालय में शिकायत के बाद पड़ताल की है। टीम ने कुछ दस्तावेज खंगाले। बताया जा रहा है कि सीबीआई को ईपीएफओ कार्यालय में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। हालांकि, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। प्राथमिक पड़ताल के बाद ही सीबीआई कुछ कदम उठा सकती है।
सीबीआई के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों एक व्यक्ति ने ईपीएफओ में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसकी जांच के लिए सीबीआई की देहरादून शाखा में चार लोगों की टीम गठित की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जीएमएस रोड स्थित ईपीएफओ कार्यालय पहुंची।
सूत्रों मुताबिक, टीम ने यहां करीब तीन घंटे तक पड़ताल की थी। बताया जा रहा कि ईपीएफओ के कुछ अधिकारियों से भी इस संबंध में पूछताछ की गई है। हालांकि, वहां से मिली जानकारी और जांचे गए दस्तावेज के बारे में सीबीआई ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारिक सूत्रों ने भी यही बताया कि यह केवल प्राथमिक पड़ताल थी जो एक शिकायत मिलने के बाद की गई थी। अभी तक इसमें कार्रवाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।