Sat. Sep 7th, 2024

आज गोवा दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नसभा को करेंगे संबोधित

गोवा विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसी के चलते सभी पार्टियां गोवा में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार के अंतिम दिनों में जी जान लगा रही हैं। कांग्रेस ने भी इस बार प्रचार अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। इसी के मद्देनजर आज यूपी-उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को धार देने के बाद राहुल गांधी गोवा में प्रचार की कमान संभालेंगे। राहुल आज गोवा में प्रेस कांफ्रेंस और दो जनसभाएं करने वाले हैं।

यह होगा राहुल का कार्यक्रम

राहुल गांधी गोवा पहुंचने के कुछ देर बाद ही प्रचार मैदान में उतर जाएंगे। राहुल दोपहर 2.45 बजे मार्गाओ में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके बाद कांग्रेस नेता शाम 4 बजे करचोरेम और शाम 5.15 बजे कर्टोरिम मार्केट में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कल गोवा में पीएम ने कांग्रेस पर बोला था हमला

बीते दिन गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते तो गोवा को 1947 में देश की आजादी के साथ ही कुछ घंटों में मुक्त करवा देते, लेकिन राज्य को पुर्तगाली शासन से मुक्त होने में 15 साल लगे। पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गोवा को अपना दुश्मन मानती रही है और वही व्यवहार अब भी जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गोवा के युवाओं की राजनीतिक संस्कृति, आकांक्षाओं को कभी नहीं समझा है और उनके मन में हमेशा गोवा के प्रति शत्रुता की भावना रही है। पीएम ने कांग्रेस पर सत्याग्रहियों को अधर में छोड़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गोवा को तब छोड़ दिया जब लोग इसकी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे और सत्याग्रही गोलियों का सामना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार उनके बचाव के लिये नहीं आई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *