कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का राग अलापने वाली उत्तराखंड की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया। विपक्ष ने इस मसले पर वॉक आउट भी किया, लेकिन प्रकरण सत्ता पक्ष के लोगों से जुड़ा होने के कारण सरकार ने इसमें लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीबीसीआईडी की आर्थिक आपराधिक शाखा की ओर से भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार से जुड़ी सोशल म्यूचुअल वेनिफिट्स निधि कम्पनी के खिलाफ जांच शुरू करने पर कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन विधायक काजी निजामुद्दीन ने सदन में इस प्रकरण को उठाया।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने इस पर चर्चा में प्रतिभाग भी किया, लेकिन सरकार के इस प्रकरण में कोई कदम न उठाने पर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया था। उन्होंने कहा कि प्रकरण सत्ता पक्ष के लोगों से जुड़ा होने से उस समय इस मामले में लीपापोती कर इसे ठंडे बस्ते में डालने का काम किया गया। अब इतने दिनों बाद इस मामले में आधे-अधूरे जांच के आदेश हुए हैं।