Fri. Nov 22nd, 2024

क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच को सीएयू से हटाया

Dehradun: महिला क्रिकेटरों से अभद्र बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जहर खाकर वेंटिलेटर पर गए क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने सह समन्वयक पद से हटा दिया है। एसोसिएशन में उन्हें महिला क्रिकेट की जिम्मेदारी मिली थी।
उधर, दून अस्पताल में भर्ती शाह की हालत में कोई सुधार नहीं है। अब भी वह वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिस खिलाड़ी से अभद्र बातें करने के आरोप शाह पर लग रहे हैं, उसकी ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। लिहाजा, इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दें कि शुक्रवार शाम को नरेंद्र शाह को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने जहर का सेवन किया है। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शाह पुलिस को बयान देने की हालत में भी नहीं हैं। अस्पताल में मौजूद उनकी पत्नी ने भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है।

आरोपों को सुनने के बाद तत्काल प्रभाव से हटाया

उनके आत्महत्या के इस प्रयास को उन ऑडियो क्लिप से जोड़कर देखा जा रहा है, जो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। इनमें एक शख्स 10वीं की छात्रा से अभद्र बातें कर रहा है। इस बारे में कई पोर्टलों ने खबरें भी चलाई थीं। इस घटना के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड भी एक्शन में आया है। प्राथमिक आरोपों को सुनने के बाद नरेंद्र शाह को एसोसिएशन में महिला क्रिकेट के सह समन्वयक पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

मीडिया में आई रिपोर्ट का एसोसिएशन ने संज्ञान लिया है। उन्हें पदमुक्त करने की जानकारी ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर भी दे दी गई है। इस मामले में किसी लड़की के परिजन या लड़की की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी।

-विजय प्रताप मल्ला, प्रवक्ता, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *