Sat. Jul 5th, 2025

वाराणसी दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा चुनाव संचालन समिति की लेंगे बैठक

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार की सुबह 12:50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद वे पिपलानी कटरा स्थित किशन लॉन में नगर निकाय चुनाव के संबंध में बैठक लेंगे। यहां से वे सर्किट हाउस में भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे। प्रशासन के पास आई सूचना के अनुसार डिप्टी सीएम जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास, कानून व्यवस्था सहित कई विषयों पर बैठक करेंगे। शाम को वह वापस लखनऊ चले जाएंगे। चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत के लिए रणनीति बनेगी। अभी आरक्षण की सूची नहीं आई है। इसके चलते प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा से पूर्व की तैयारियों की समीक्षा करने डिप्टी सीएम आ रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है, उनके सामने महापौर के नामों पर भी विचार किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *