9वां गणेश उत्सव में चतुर्थ दिवस की पावन संध्या में भक्तजन झुमे

Dehradun: बारात घर लूनिया मौहल्ले में आयोजित 9वां गणेश उत्सव में चतुर्थ दिवस की पावन संध्या में पंडित अजय जी ने गणेश महाराज जी की विधि विधान पूजा करवाई, उसके बाद शिव रंजन जागरण पार्टी के प्रबंधक हरीश कुमार (हरि) जी व रंजन म्यूजिकल ग्रुप और बड़े स्वरूप वाली हनुमान जी की झांकी निकाली गयी।
श्री महादेव पुत्र गणपति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार (मोनू) जी ने बताया कि गायक कलाकार हरीश कुमार जी ने गणेश वंदना, राधे कृष्ण की मन मोह लेनी वाली भेंट से सभी भक्त जनों का दिल छु लिया और सभी ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर नाचकर हाजिरी लगाई।
इसी बीच मुख्य अतिथि श्री गौरव कुमार (प्रमुख उत्तराखण्ड शिव सेना) आये भजनो का आनंद लिया और उनको समिति की ओर से चुनरी व सप्रेम भेंट दिया गया। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।