महिला आरक्षण बिल लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा

Dehradun: नन्हीं छां फाउंडेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय निंबध लेखन प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों ने महिला आरक्षण बिल लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का दसवां संस्करण दून के तीन स्कूल वेल्हम गर्ल्स, वेल्हम ब्वॉयज स्कूल और दून स्कूल में संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
वेल्हर्म गर्ल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आए 18 सेमी-फाइनलिस्ट्स ने निंबल लेखन में अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता का समापन आज यानी शनिवार को होगा। इस मौके पर विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। निबंध लेखन के विजेता को तीस हजार और विजेता विद्यार्थी के विद्यालय को पंद्रह हजार नकद दिया जाएगा। साथ ही संस्था की ओर से विजेता छात्र को पंद्रह हजार अतिरिक्त पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को बीस हजार और उस विद्यार्थी के विद्यालय को दस हजार व संस्था की ओर से दस हजार अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके अलावा देशभर से सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले 35 छात्र–छात्राओं को राजस्थान के नीमराना में दिसंबर में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।