दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

Dehradun: आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में बॉलीवुड और लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। जबकि फेस्टिवल की शुरुआत हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में देर शाम की जाएगी। फेस्टिवल में पिछले वर्षों की तरह इस साल भी कई सितारे, फिल्म निर्देशक, गायक दर्शकों से रूबरू होंगे।
राजधानी दून में शुक्रवार से तीन दिन तक बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहेगा। इस मौके पर उत्तराखंड की प्रतिभा को नई पहचान मिलने के साथ आंगन बाजार में खरीदारों को भी बाजार मिलेगा। 24 सितंबर तक होने वाले फेस्टिवल का अमर उजाला मीडिया पार्टनर है। फेस्टिवल के पास पटेलनगर स्थित अमर उजाला के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।
वे दर्शकों के साथ अपने अनुभव साझा करने के साथ सिनेमा जगत में भविष्य तलाश रहे युवाओं को गुरुमंत्र भी देंगे।साथ ही सिल्वर सिटी में आयोजित होने वाले टैलेंट हंट में युवाओं को निशुल्क प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। दो वर्गाें में आयोजित होने वाले टैलेंट हंट में आठ से 15 साल और 16 साल से ऊपर के आयु वर्ग के प्रतिभावान वाले नृत्य, गायन, मिमिक्री आदि में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
कलाकारों को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध