Sat. Jul 5th, 2025

कपाट खुलने के मौके पर बर्फबारी के बीच धाम पहुंचे आठ हजार श्रद्धालु

Dehradun: केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए आठ हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। इसके अलावा देर शाम तक पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं का केदारनाथ पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए पुलिस की ओर से सोमवार को तीर्थयात्रियों को श्रीनगर और नई टिहरी में रोक दिया गया। श्रीनगर से आगे होटल बुकिंग करा चुके यात्रियों को मौसम को देखते हुए आगे भेजा जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस यात्रियों को मुख्य पड़ावों पर रोकने लगी है। श्रीनगर में यात्रा वाहनों को एनआईटी के समीप रोककर अस्थायी पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है। इसके अलावा एनाउंसमेंट कर यात्रियों से मौसम सामान्य होने पर ही आगे जाने की अपील की जा रही है। सोमवार शाम तक पार्किंग में लगभग 50 वाहन खड़े करवा दिए गए। जिन यात्रियों की बुकिंग श्रीनगर से आगे थी उन्हें कुछ देर रोक कर जाने दिया गया।गुजरात के द्वारिका से आए यात्री प्रमोद और स्वदेश ने बताया कि उनकी 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम जाने की बुकिंग है लेकिन पुलिस ने मौसम खराब होने का हवाला देकर श्रीनगर में रोक दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि यात्रियों के ठहरने के व्यवस्था की जा रही है। यदि यात्रियों की संख्या बढ़ी या जो यात्री होटलों में रहने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें धर्मशाला, एनआईटी, पॉलीटेक्नीक और इंटर कॉलेज के भवन में ठहराया जा सकता है।

दूसरी ओर टिहरी में भी पुलिस ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को फिलहाल रोक दिया है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यात्रियों को भद्रकाली, व्यासी में रोककर उन्हें फिलहाल ऋषिकेश में रुकने को कहा गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों पर कोई पाबंदी नहीं है।

श्रीनगर में 50 से अधिक होटल हैं जिनकी क्षमता लगभग डेढ़ हजार लोगों के ठहरने की है। यदि पुलिस-प्रशासन ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था करता है तो लगभग ढाई से तीन हजार यात्री यहां रुक सकते हैं। सीओ श्याम दत्त नौटियाल के अनुसार यदि कोई यात्री श्रीनगर से आगे होटल की बुकिंग करवाता है, तो स्लिप देखने के बाद उसे जाने दिया जाएगा। वहीं एनआईटी परिसर में बनाई गई अस्थायी वाहन पार्किंग में लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। मोबाइल टॉयलेट और पानी का एटीएम भी स्थापित कर दिया गया है।

गुप्तकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम गुप्तकाशी पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले। इसकी भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।

इस मौके पर विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, भाजपा की जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिडिल्याल आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *