Fri. Jul 4th, 2025

देहरादून के जनमानस हेतु सुविधाओं से युक्त: स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता

Dehradun: स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्मार्ट सड़कों के कार्यो के साथ- साथ देहरादून की सौंदर्यता को बढ़ाने हेतु भी विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन 2023 में पूरा हो रहा है। लिहाजा, इससे पहले ही सभी काम पूरे करने होंगे। सभी अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों से साप्ताहिक व मासिक कार्ययोजना प्राप्त की गई है। कार्ययोजना का निरंतर परीक्षण कराकर देखा जा रहा है 

वर्तमान में चकराता रोड पर बिंदाल पुल को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से पुल के दोनो तरफ CNC MS CUTTING शीट लगाई गई है। जिस पर बायीं ओर DEHRADUN एवम दायीं ओर UTTARAKAKHAND के साथ साथ संस्कृत में गायत्री मंत्र एवम अन्य श्लोक भी लिखे गए हैं एवं भव्यता बढ़ाने हेतु वॉल वॉशर लाइटें भी लगाई गई हैं।

स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कहा कि देहरादून पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए शहर को पर्यटकों हेतु आकर्षक एवं देहरादून के जनमानस हेतु सुलभ एवं सुविधाओं से युक्त बनान स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता में हैं।

इसी प्रकार ई सी रोड पर भी विकसित किए गए फुटपाथ पर बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों हेतु झूले, स्मार्ट सेल्फी पॉइंट, फुटपाथ पर एल आकार की एल.ई.डी. लाइट स्थापित की गई है।

यह काम अब तक पूरे

  • प्रोजेक्ट, लागत (करोड़ रु.में), प्रगति (प्रतिशत में)
  • स्मार्ट स्कूल, 5.92, 100
  • वाटर एटीएम, 1.98, 100
  • कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, 289.92, 100
  • ई-कलक्ट्रेट, 0.56, 100
  • सिटीजन आउटरीच, 01, 100

    इन अवशेष कार्यो की निरंतर निगरानी

    • मोनुमेंटल फ्लैग, 0.10, 99
    • वाटर मैनेजमेंट (स्काडा), 25.07, 80
    • सीवरेज लाइन, 22.15, 90
    • स्मार्ट टायलेट, 1.81, 80
    • दून लाइब्रेरी, 13.25, 75
    • पेयजल आपूर्ति, 26.92, 68
    • चर्च बिल्डिंग, 1.03, 60
    • पलटन बाजार, 13.81, 50
    • इलेक्ट्रिक बस, 85.9, 50
    • स्मार्ट पोल, 93.02, 40
    • ड्रेनेज सिस्टम, 17.35, 30
    • स्मार्ट वाटर मीटर, 9.48, 20
    • वर्षा जल निकासी, 40.52, 15
    • मल्टीयूटीलिटी डक्ट, 68.61, 14
    • पेयजल लाइन, 10.63, 13
    • स्मार्ट रोड, 61.32, 11
    • परेड ग्राउंड सुदृढ़ीकरण, 21.92, 38
    • सीवरेज एबीडी एरिया, 30.30, 27
    • स्मार्ट वेस्ट व्हीकल, 21.28, 30
    • ग्रीन बिल्डिंग, 138.45, 01

    उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय के मुताबिक स्मार्ट रोड के कार्य पूरे करने के लिए लोनिवि को नामित किया गया है। इसी तरह पेयजल, सीवरेज समेत ड्रेनेज के अवशेष कार्यों के लिए पेयजल निगम व सिंचाई विभाग को नामित किया गया है। स्मार्ट रोड परियोजना काफी वृहद है।

    लिहाजा, उच्च स्तर पर तय किया गया है कि इसके लिए लोनिवि में अलग यूनिट बनाई जाए। शासन स्तर पर इस दिशा में कार्रवाई गतिमान है। यूनिट का गठन होते ही स्मार्ट रोड के कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *