Fri. Jul 4th, 2025

फिल्म स्टार राजेश खन्ना की 81वी जयंती धूमधाम से संपन्न

सुपरस्टार राजेश खन्ना की 81वी जयंती आज नई दिल्ली में धूमधाम के साथ संपन्न हो गई।
राजेश खन्ना के परम मित्र विपिन ओबरॉय के सानिध्य मैं आयोजित इस समारोह में
लोगों का तांता लग गया। कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप, भाजपा के प्रवक्ता देशराज आहुजा, जाने-माने पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट सुनील नेगी, राजेश खन्ना के परम मित्र और कांग्रेस नेता दीपक अरोड़ा, सोशल एक्टिविस्ट राकेश धस्माना और सादर सिंह नेगी, कैलाश ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश शर्मा समेत अनेक प्रमुख लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
500 से ज्यादा लोगों को इस मौके पर राजेश खन्ना की याद में जहां लंगर में भोजन परोसा गया ।वहीं सैकड़ों कंबल गरीब लोगों कै,उनकी याद में बांटे गए।
धीरेंद्र प्रताप ,सुनील नेगी और दीपक अरोड़ा ने राजेश खन्ना की फिल्मों की याद करते हुए उन्हें महान कलाकार बताया और कहा कि सदियों में ऐसा कोई कलाकार पैदा होता है ‌इस मौके पर मलिक ग्रुप के कई दिग्गज गीतकारै ने राजेश खन्ना द्वारा फिल्मों में गाए गए गीत सुनाए सारा दिन यह कार्यक्रम चलता रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *