Mon. Oct 27th, 2025

व्यवसाय के पंजीकरण के नाम पर 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी

Dehradun: ऑनलाइन व्यवसाय में साझेदारी का झांसा देकर एक महिला समेत दो लोगों ने वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक काला चांद सांई की पत्नी तुंपा सांई से 3.76 लाख की धोखाधड़ी कर ली।

पीड़िता का आरोप है कि ये दोनों अन्य लोगों से भी मिलकर उनको झांसे में लेकर बड़े पैमाने पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।

तुंपा सांई निवासी जीएमएस रोड ने वसंत विहार पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सीमा शर्मा के साथ हुई थी। सीमा और उसके पति के साथ वह हिमालयी भू विज्ञान के प्रचार के लिए काम कर रही थीं।

इस बीच सीमा ने अमेजॉन की तरह व्यवसाय करने के लिए उनसे संपर्क किया। 24 मार्च को व्यवसाय के पंजीकरण के नाम पर 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए।

इसी साल 25 मार्च को व्यवसाय के लिए तीन लाख 70 हजार, चार अप्रैल को एक लाख, पांच अप्रैल को ढाई लाख समेत कुल सात लाख 70 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। कहा कि जल्द प्रशिक्षण शुरू होगा।

दो अप्रैल को जूम मीटिंग के दौरान एक अन्य व्यक्ति कैलाश मिश्रा और सीमा शर्मा ने स्वघोषणा पत्र ले लिया। पूछने पर कैलाश ने कहा कि यह सिर्फ एक औपचारिकता है। इसके बाद आरोपियों ने पहले से भरा हुआ डिस्ट्रीब्यूटरशिप एप्लीकेशन फॉर्म दिया और हस्ताक्षर के लिए कहा।

तुंपा सांई ने हस्ताक्षर नहीं किए। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि यह कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने किसी तरह तीन लाख 80 हजार रुपये ले लिए।

बाकी रकम आरोपी लौटा नहीं रहे हैं। वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि सीमा शर्मा और कैलाश मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *