Sun. Jul 6th, 2025

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।

Dehradun: स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्थाओं पर मंत्री भड़क पड़े। उन्होंने मेडिकल छात्रों से छात्रावास और मेस में मिल रहे खाने के बारे में जानकारी ली।

औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जिस समय वह मेस में पहुंचे वहां कुछ छात्र खाना खा रहे थे। मंत्री भी बच्चों के साथ बैठ गए। उन्होंने छात्रों से मेस के खाने के बारे में जानकारी ली। छात्रावास में साफ सफाई भी बदहाल मिली। इसके अलावा छात्रावास में ड्रेनेज, रंगरोगन का काम भी अधूरा होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

स्वास्थ्य मंत्री ने कॉलेज की गतिविधियों, शैक्षणिक कार्यक्रमों समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकल छात्र भविष्य के डॉक्टर हैं। लिहाजा उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

उन्होंने छात्रावासों में साफ-सफाई, मेस में ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया। इसके साथ ही मेस मेन्यु और छात्रों की पंसद के मुताबिक खाना देने के निर्देश दिए।

दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास में कई काम पूरे न होने पर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को नोटिस जारी किया। छात्रावास वालीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट नहीं बना है। छात्रावास में ड्रेनेज सिस्टम और रंगरोगन का कार्य भी नहीं किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *