Fri. Nov 22nd, 2024

बड़े पैकेज वाली नौकरियां हासिल करने के लिए किस तरीके से करें तैयारी

डिजिटल सेक्टर हर वर्ग के ग्रेजुएट युवाओं को आकर्षक पैकेज वाली नौकरियों के अवसर दे रहा है। कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ई मेल मार्केटिंग, ब्रांडिंग आदि क्षेत्रों में लाखों युवा अपना कॅरिअर बना चुके हैं। ऐसे युवा जिन्होंने किसी कारणवश 12वीं व ग्रेजुएशन में बेहतर अंक हासिल नहीं किये वह भी बड़ी कंपनियों में आसानी से बड़ा पैकेज हासिल कर रहे हैं। यानी एक औसत रिजल्ट के बाद भी डिजिटल सेक्टर में बड़े पैकेज की नौकरियां हासिल करना मुमकिन हो रहा है। अगर आप भी अब तक कम अंक हासिल होने की वजह से नौकरी को लेकर चिंतिंत थे तो अब वक्त है इन कम नंबरों से बड़े कॅरिअर की छलांग लगाने का। 10 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर चुके देश के जाने माने स्किल टेक प्लेटफॉर्म SAFALTA ने युवाओं के लिए Advanced Certification In Online Digital Marketing Programme लांच किया है। जो सिर्फ 90 दिनों में युवाओं को आज की नौकरियों के काबिल बना रहा है। तो फिर देर कैसी अभी दिए गए लिंक पर रजिस्टर करें कोड स्कैन कर रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में जॉब का सुनहरा अवसर पाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।

एआईएमए और केपीएमजी की एक रिपोर्ट के अनुसार टेक्नोलॉजी व ई कॉमर्स सेक्टर में ऑनलाइन सेल्स, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स, वेयर हाउस मैनेजमेंट, कंटेंट डेवलपर्स, मार्केटिंग प्रोफेशनल्स, डिजिटल मार्केटर्स आदि की लाखों नौकरियां उपलब्ध हैं।

डिजिटल सेक्टर में कॅरिअर के फायदे

  1. भारी डिमांड : एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में करीब 69% कंपनियों को डिजिटली स्किल्ड युवाओं की तलाश है।
  2. आकर्षक सैलरी : इन दिनों इंडस्ट्री में डिजिटली स्किल्ड प्रोफेशनल्स को आकर्षक सैलरी भी दी जा रही है।
  3. बड़े शहरों में जॉब : डिजिटली स्किल्ड युवाओं की सबसे अधिक मांग मेट्रो सिटीज में है। इसीलिए डिजिटल स्किल सीखने वाले नौजवानों को बड़े शहरों में जाकर काम करने का मौका मिलता है।
  4. विदेशों में नौकरी के अवसर : इन स्किल्स को सीखने के बाद न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी नौकरी पाने के कई रास्ते भी खुल जाते हैं।
  5. फास्ट कॅरिअऱ ग्रोथ : डिजिटल सेक्टर में नौकरियां कर रहे युवाओं को अच्छी सैलरी हाइक मिल रही है। 1.2 लाख के सालाना पैकेज पर ज्वाइन करने वाले युवा 4-5 सालों के अनुभव के बाद 5-6 लाख रुपये के सालाना पैकेज को हासिल कर रहे हैं।

Advanced Digital Marketing प्रोग्राम 

  • 100% प्लेसमेंट असिस्टेंस
  • 100 घंटे की लाइव एवं कॉसेप्ट क्लासेज
  • 20 लर्निंग टूल्स
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • 8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट केस स्टडीज
  • कॉम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *