घरेलू बाजार में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना गिरावट के साथ क्रमशः 46,350 रुपये और 50,600 रुपये के भाव पर कारोबार
धनतेरस के दौरान हमारे देश में लंबे समय से सोना खरीदने की परंपरा रही है। ऐसे में लोगों की नजर सोने की कीमतों पर बनी हुई है। सोने की कीमतों में हाल के दिनों में कमजोरी दिखी है। बाजार भी इसकी कीमतों पर टकटकी लगाए हुए है। घरेलू बाजार में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना गिरावट के साथ क्रमशः 46,350 रुपये और 50,600 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। कई जानकार धनतेरस और दिवाली के दौरान सोने की कीमतों में कमजोरी को खरीदारी का मौका मान रहे हैं। हालांकि चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 56,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है।