Fri. Oct 18th, 2024

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली

New Delhi: वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई।

भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई और मैच 70 रन से हार गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने नाबाद 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन का योगदान दिया। दोनों कीवी ओपनर कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। पहले रोहित ने तेज गति से रन बनाए फिर गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। रोहित ने विश्व कप में अपने 50 छक्के पूरे किए और टीम का स्कोर पावरप्ले के अंदर 50 रन के पार पहुंच गया। रोहित शर्मा साउदी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में 47 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, पावरप्ले में टीम इंडिया एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाने में सफल रही। गिल और कोहली ने भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान गिल ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 65 गेंद में 79 रन बनाने के बाद गिल वानखेड़े की गर्मी से परेशान हो गए। उन्हें क्रैम्प आ रहे थे और वह मैदान के बाहर चले गए।

विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सचिन के 673 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। विराट और श्रेयस ने शतकीय साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया।

विराट ने वनडे में अपना 50वां शतक लगाया और भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। वह 117 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और भी आक्रामक हो गए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद श्रेयस ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 70 गेंद में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। 49वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार एक रन बनाकर आउट हो गए। अंत में लोकेश राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी खत्म की। राहुल ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 397 रन तक पहुंचा दिया। वह 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शुभमन गिल 80 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में क्या हुआ?
398 रन का पीछा करते हुए कीवी टीम ने चौके के साथ शुरुआत की। हालांकि, शमी ने लगातार दो ओवरों में विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट में ढकेल दिया। कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर आउट हुए। 39 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कीवी टीम मुश्किल में थी। ऐसे में केन विलियम्सन ने डेरिल मिचेल के साथ शानदार साझेदारी कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की। इस दौरान भारतीय टीम ने कुछ गलतियां भी कीं। शमी ने विलियम्सन का आसान कैच छोड़ा, लेकिन उन्होंने ही विलियम्सन को 69 रन के स्कोर पर आउट कर भारत की वापसी कराई। इसी ओवर में उन्होंने टॉम लाथम को आउट कर दिया। लाथम अपना खाता तक नहीं खोल सके।

ग्लेन फिलिप्स ने मिचेल के साथ साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मैच में बनाए रखा। दोनों के बीच 75 रन की साझेदारी हुई। फिलिप्स 41 रन के स्कोर पर आउट हुए और मैच में टीम इंडिया वापस आ गई। इसके बाद चैपमैन भी दो रन बनाकर आउट हो गए। रन गति का दबाव बना तो मिचेल भी 134 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। यहीं से भारत की जीत पक्की हो गई। सैंटनर और साउदी नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। फर्ग्यूसन छह रन बनाकर आउट हुए। बोल्ट दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए शमी ने सात विकेट लिए। बुमराह, सिराज और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।

10:25 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के नौ विकेट गिरे

321 रन पर न्यूजीलैंड के छह विकेट गिर चुके हैं। मोहम्मद शमी ने टिम साउदी को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। साउदी ने 10 गेंद में नौ रन बनाए। अब ट्रेंट बोल्ट के लोकी फर्ग्यूसन क्रीज पर हैं।

10:23 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: सैंटनर नौ रन बनाकर आउट

319 रन पर न्यूजीलैंड के आठ विकेट गिर चुके हैं। मिचेल सैंटनर नौ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। अब टिम साउदी के साथ ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर हैं। भारत की जीत तय हो चुकी है। इस मैच में सिर्फ औपचारिकताएं रह गई हैं।

10:13 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: मिचेल 134 रन बनाकर आउट

306 रन पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा है। डेरिल मिचेल 119 गेंद में 134 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने नौ चौके और सात छक्के लगाए। मोहम्मद शमी ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इस मैच में यह शमी की पांचवीं सफलता है। अब सैंटनर और टिम साउदी क्रीज पर हैं। भारत की जीत लगभग पक्की हो चुकी है। 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 313/7 है। कीवी टीम को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 85 रन की जरूरत है।

10:01 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live: चैपमैन भी पवेलियन लौटे

298 रन पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा है। मार्क चैपमैन पांच गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। अब डेरिल मिचेल के साथ मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं। मैच में टीम इंडिया का पलडा भारी है। 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 306/6 है। आखिरी पांच ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 92 रन की जरूरत है।

09:57 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live: ग्लेन फिलिप्स आउट

43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। वह 33 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। अब न्यूजीलैंड को सात ओवर में 103 रन की जरूरत है। फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 43 ओवर के बाद पांच विकेट पर 295 रन है। डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन क्रीज पर हैं।

09:44 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live: फिलिप्स-मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों तेज गति से रन बना रहे हैं और कीवी टीम मैच में बनी हुई है। 41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 286/4 है।

09:34 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 250 रन के पार

चार विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। डेरिल मिचेल शतक लगाकर खेल रहे हैं। वहीं, दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने एक बार फिर साझेदारी कर कीवी टीम को मैच में बनाए रखा है। हालांकि, जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारतीय गेंदबाज दबाव बनाकर विकेट ले सकते हैं।

08:58 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा

मोहम्मद शमी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया है। उन्होंने विलियम्सन के बाद लाथम को पवेलियन भेजा। लाथम ने दो गेंदों का सामना किया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। डेरिल मिचेल के साथ ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं। इन दोनों में से किसी एक के आउट होने पर कीवी टीम की हार लगभग तय हो जाएगी।

08:55 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

220 रन पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा है। केन विलियम्सन 73 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। अब भारतीय टीम के पास मैच में वापसी करने का मौका है।

08:41 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: डेरिल मिचेल का शतक

डेरिल मिचेल ने 85 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने शानदार पारी खेली है और विलियम्सन के साथ बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है।

08:17 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: मिचेल-विलियम्सन के बीच शतकीय साझेदारी

डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और न्यूजीलैंड की टीम मैच में बनी हुई है। डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं और दोनों न्यूजीलैंड को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं। यह साझेदारी भारत के लिए बेहद खतरनाक है और जल्द से जल्द भारतीय गेंदबाजों को इसे तोड़ना होगा। 26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 165/2 है।

07:41 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live: मिचेल-विलियम्सन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और कीवी टीम मैच में बनी हुई है। 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 104/2 है।

07:27 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live Score: मिचेल-विलियम्सन ने संभाली पारी

डेरिल मिचेल और केन विलियम्सन ने न्यूजीलैंड की पारी संभाली है। दोनों अच्छी साझेदारी कर चुके हैं और अपनी टीम को लक्ष्य की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 74/2 है।

07:02 PM, 15-NOV-2023

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा

39 रन पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा है। रचिन रवींद्र 22 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। अब केन विलियम्सन के साथ डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 46/2 है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *