भारत ने दूसरा वनडे सात विकेट से जीता

Sanju Samson of India play a shot during the 1st One Day International match between India and South Africa held at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium , Lucknow, India on the 6th October 2022 Photo by Arjun Singh / Sportzpics for BCCI
DELHI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने श्रेयस अय्यर के शतक और ईशान किशन के 93 रनों की बदौलत सात विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज ने इस मैच डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स ने अर्धशतक लगाए।
279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 28 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर वेन पार्नेल का शिकार बने। 48 रन के स्कोर पर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। शानदार लय में दिख रहे शुभमन गिल 28 रन बनाकर रबादा को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे। किशन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ 73 रन की साझेदारी की और भारत को 25 गेंद रहते सात विकेट से जीत दिला दी। अय्यर ने इस दौरान अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए। उनकी पारी में 15 चौके शामिल थे। वहीं, सैमसन ने भी नाबाद 30 रन बनाए। वह इस सीरीज में बिना आउट हुए 116 रन बना चुके हैं।