पेटीएम से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
Dehradun: पेटीएम के माध्यम से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने एक महीने में विभिन्न राज्यों में आठ घटनाओं में करीब साढ़े छह लाख की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों के तीन बैंक खाते फ्रीज करा दिए हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 12 अप्रैल को देवपाल सजवान निवासी सुंदरवाला, रायपुर ने रायपुर थाने में तहरीर दी थी। बताया कि अज्ञात लोगों ने दुकान पर लगा स्कैनर ठीक करने के बहाने मोबाइल का पेटीएम हैक कर खाते से एक लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।टीमों ने घटनास्थल के आसपास करीब 195 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटना के दिन कुछ में पीड़ित की दुकान के आसपास दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते दिखाई दिए। उनसे कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध स्कूटी के साथ एक अन्य व्यक्ति खड़ा था।